मंडोर में प्रतिहार वंश के लोगों ने शुरू किया अभियान "हमारी विरासत हमारा गौरव अभियान"

· 1 min read
मंडोर में  प्रतिहार वंश के लोगों ने शुरू किया अभियान "हमारी विरासत हमारा गौरव अभियान"

"हमारी विरासत हमारा गौरव अभियान" प्रतिहार वंश के लोगो ने शुरू किया अभियान
मंडोर में जुटे प्रदेश सहित देशभर से प्रतिहार वंश के लोग इन्दावटी के राणां प्रताप सिंह के आह्वान पर लोग

जोधपुर--हमारी विरासत हमारा गौरव अभियान के तहत राणा प्रताप सिंह, ईन्दावटी कोट बेलवा  के आह्वान से प्रदेश के कोने-कोने के साथ ही  गुजरात,मध्य प्रदेश से आए प्रतिहार कुल के लोगों ने आज जोधपुर के मंडोर में कुलदेवी चामुंडा राय के दरबार में धोक लगाकर खुशहाली और समृद्धि की कामना के साथ ही कुलदेवता नाहड़ राव प्रतिहार के मंदिर पर जाकर पूजा अर्चना की। इसके बाद  यहां प्रतिहार वंश के लोगों ने या मंदिर परिसर और ऐतिहासिक धरोहर का निरीक्षण कर इनके संवर्धन और संरक्षण को लेकर चर्चा की इस दौरान ऐतिहासिक मंडोर में आयोजित सभा में  घटियाला के प्रतिहार कालीन पुरा स्थलों पर हो रही अनदेखी पर विस्तार से मंथन किया। राणा प्रताप सिंह के आह्वान से नाहड़ राव प्रतिहार की स्टेचू ईन्दावटी क्षेत्र में लगाना तय किया। साथ ही सम्राट नाहड़ राव प्रतिहार के नाम से संस्था बनाकर इन कार्यों को गति देने ।
प्रतिहार कुल के सैकड़ों लोगों ने पारंपरिक वेशभूषा में उपस्थिति देकर इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाया। गौरतलब है कि इस अभियान के तहत बस्तवा माताजी में 5 सितंबर को आयोजित गोतावर मेले में 20 हजार से अधिक स्त्री पुरुषों ने हस्ताक्षर किए थे। एक अभियान का आगाज किया। इसके तहत आज एक बार फिर से  सैकड़ों लोगों ने हस्ताक्षर करके इसकी पुष्टि करते हुए पूर्वजों की ऐतिहासिक धरोहर विरासत का संरक्षण करने का संकल्प दोहराया। साथ ही इस संबंध में अब सरकार को अवगत करवाने का निर्णय लिया।